जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले
कल की हमें फुरसत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले ||
जीने का रंगीन मौसम, ये खूबसूरत ज़माना
अपने यही चार पल हैं, आगे है क्या किस ने जाना |
जीना जिसे आता है वो, इन मे ही मौज मना ले
कल की हमें फुरसत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले ||
ये जिंदगी दर्द भी है, ये जिंदगी है दवां भी
दिल तोड़ना ही न जाने, जाने ये दिल जोड़ना भी |
इस जिंदगी का शुक्रिया, सद के मैं ऊपरवाले
कल की हमें फुरसत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले ||
***
गीत : मजरूह सुल्तानपुरी
संगीत : राहुलदेव बर्मन
स्वर : किशोर कुमार
चित्रपट : बडे दिलवाला (१९८२)
***
***
"Bade Dilwala", Rahul Dev Burman, R D Burman, Kishore Kumar, Majarooh Sultanpuri, Rishi Kapoor, Tina Munim, Sarika
***
No comments:
Post a Comment
Please note that your comment will go live immediately after you click 'Post Comment' button and after that you will not be able to edit your comment. Please check the preview if you need.
You can use some HTML tags, such as <b>, <i>, <a> etc.