जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले कल की हमें फुरसत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले ||
जीने का रंगीन मौसम, ये खूबसूरत ज़माना अपने यही चार पल हैं, आगे है क्या किस ने जाना | जीना जिसे आता है वो, इन मे ही मौज मना ले कल की हमें फुरसत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले ||
ये जिंदगी दर्द भी है, ये जिंदगी है दवां भी दिल तोड़ना ही न जाने, जाने ये दिल जोड़ना भी | इस जिंदगी का शुक्रिया, सद के मैं ऊपरवाले कल की हमें फुरसत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले ||
***
गीत : मजरूह सुल्तानपुरी संगीत : राहुलदेव बर्मन स्वर : किशोर कुमार चित्रपट : बडे दिलवाला (१९८२)
***
*** "Bade Dilwala", Rahul Dev Burman, R D Burman, Kishore Kumar, Majarooh Sultanpuri, Rishi Kapoor, Tina Munim, Sarika ***